live- जर्जर घर भारी बारिश के चलते जमींदोस्त हुआ
भंडारा- भारी बारिश के चलते बने बाढ़ के हालत के चलते भंडारा जिले में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.बारिश में जहां कई घरों के ध्वस्त हो जाने की घटना हुई है वहीं जिले की पवनी तहसील के चिचाला गांव में मनीष खरवडे नामक व्यक्ति का पुराना मिट्टी का घर जमींदोस्त हो गया.सचेत होने की वजह से घर में रहने वाले पांच सदस्य बाल-बाल बच गए लेकिन पूरा परिवार इस घटना के बाद रास्ते पर आ गया है.घर गिरने की घटना का वीडियो ग्रामीणों ने अपने फोन में तैयार किया है.

admin